लोकजन एक्सप्रेस देहरादून में एक मुस्लिम युवक को फर्जी मजार ध्वस्तीकरण के विरोध में धर्मपुर चौक स्थित मंदिर को तोड़ने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपित ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच कर रही है। बता दें कि इंटरनेट मीडिया पर पुलिस नजर बनाए हुए है।
इंटरनेट मीडिया पर नजर बनाए हुए है पुलिस
आरोपित ने ध्वस्तीकरण के इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
एसएसपी के निर्देश पर तत्काल हरकत में आते हुए नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून। Doon Hospital Mazar: फर्जी मजार तोड़े जाने के इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो पर एक मुस्लिम युवक ने धर्मपुर चौक पर बने मंदिर को तोड़ने की धमकी दी। साथ ही पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संबंध में भी आपत्तिजनक टिप्पणी की। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस को दी तहरीर में करन निवासी दीपनगर ने बताया कि आचार्य राजेश बडोनी ने फर्जी मजार के ध्वस्तीकरण के संबंध में एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया था।
इस पोस्ट को सौरभ ठाकुर ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया, जिस पर साहिल खान निवासी दीपनगर ने आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए धमकी दी कि ‘धर्मपुर चौक पर एक मंदिर सड़क पर कब्जा करके बनाया गया है, जिसे वह तोड़ देगा। जिसमें दम है, उसे रोककर दिखाए।’मामला एसएसपी अजय सिंह के संज्ञान में आया तो उन्होंने आरोपित की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। शनिवार शाम उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित आटो चलाता है। उसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।



