छोटे भाई को बचाने के चक्कर में तेज बहाव में बह गई दो बहने

lokjanexpress.com
2 Min Read

लोकजन एक्सप्रेस हरिद्वार

बहादराबाद। पुरानी गंग नहर पूवार्ंचल घाट में नहाने गई दो बहने अपने छोटे भाई को बचाने के चक्कर में खुद पानी के बहाव में बह गई। घटना पर मौके पर पहुंची रानीपुर पुलिस ने जल पुलिस के मदद से लड़कियों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी दोनों बहनों का कुछ पता नहीं चल सका। कोतवाली रानीपुर प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मथुरा निवासी राजेश का परिवार सलेमपुर में रहता है। रविवार को राजेश की दो बेटियां। उसका बेटा गंग नहर पर छठ घाट पर नहाने गए थे। नहाते समय राजेश के बेटे वंश पानी के तेज बहाव में बहने लगा तो उसकी दोनों बहने उसे बचाने के लिए नहर में कूद गई।छोटा भाई तो किसी तरह बच गया लेकिन दोनों बहने तेज बहाव में बह गई। घटना की सूचना पर कोतवाल रानीपुर प्रभारी कमल मोहन भंडारी व चौकी प्रभारी गैस प्लांट विकास रावत पुलिस टीम मे साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने गंगनहर में दोनो बहनों की तलाश की गई लेकिन दोनों बहने नही मिली। जिस पर जल पुलिस की मदद ली गई। काफी देर तक चले अभियान में दोनों बहनों का कुछ पता नहीं चल सका।रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि उत्तरप्रदेश के मथुरा जिलेग्राम भीम नगर हाल निवासी सलेमपुर राजेश की बेटियां ईशा उम्र 14 वर्ष व मनीषा उम्र 15 वषर्, पुत्र वंश 13 वर्ष और उसका साला रवि 9:00 बजे भाईचारा पुलिस पिकेट के नजदीक गंगनहर पर छठ घाट पर नहाने के लिये गए थे। नहाते समय पानी के तेज बहाव की चपेट में आए भाई को बचाने को लेकर दोनों बहने नहर में कूद गई और आगे बहाव मे गई। भाई किसी तरह बाहर नहर से आ गया जबकि दोनों बहनें नदी के तेज बहाव मे बह गई। उन्होंने बताया कि जल पुलिस की मदद से नहर में काफी तलाश किया गया। लेकिन दोनों बहनों का कुछ पता नहीं चल सका।

Share This Article
Leave a comment