2000 करोड़ का घोटाला: अब नई मुसीबत में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन, ACB ने दोनों के खिलाफ दर्ज की FIR

News Desk
2 Min Read

एक और घोटाले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। ताजा मामले में दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ क्लासरूम के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार को लेकर FIR दर्ज की।

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के खिलाफ दिल्ली के सरकारी स्कूलों के निर्माण में भ्रष्टाचार करने का मामला दर्ज किया। आम आदमी पार्टी की सरकार में मनीष सिसोदिया डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री और सत्येंद्र जैन पीडब्ल्यूडी मंत्री थे। 

क्या है क्लासरूम घोटाला?

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के शासनकाल के दौरान 12,748 कक्षाओं/भवनों के निर्माण में 2,000 करोड़ रुपये क घोटाला सामने आया था। दोनों के खिलाफ स्कूलों में क्लासरूम बनवाने में अत्यधिक लागत को लेकर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। कथित तौर पर परियोजना को आम आदमी पार्टी से जुड़े कुछ ठेकेदारों को दिया गया था। साथ ही निर्धारित समय अवधि के भीतर एक भी काम पूरा नहीं हुआ।

तीन साल तक दबाकर रखी रिपोर्ट

एसीबी के अनुसार, केंद्रीय सतर्कता आयोग के मुख्य तकनीकी परीक्षक की रिपोर्ट में प्रोजेक्ट में कई गड़बड़ियों को ओर इशारा किया गया था। इस रिपोर्ट को करीब तीन वर्षों तक दबाकर रखा गया। सक्षम प्राधिकारी से धारा 17-ए पीओसी अधिनियम के तहत परमिशन मिलने के बाद केस दर्ज किया गया।

उल्लेखनीय है पहले से आबकारी नीति में घोटाले में मनीष सिसोदिया के खिलाफ और मनी लॉन्ड्रिंग केस में सत्येंद्र जैन के खिलाफ जांच चल रही हैं। इन मामलों में दोनों नेता जेल जा चुके हैं। 

Share This Article
Leave a comment