
सहयोगी संवाददाता लोकजन एक्सप्रेस केदारनाथ
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। देश भर से भक्त कपाट खुलने के शुभ अवसर के साक्षी बनने के लिए पहुंचे हैं। शुक्रवार सुबह सात बजे कपाट खुलेंगे और अगले छह महीने तक बाबा के दर्शन होंगे। केदारपुरी बाबा के जयकारों से गूंज रही है। जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की
रुद्रप्रयाग केदरनाथ मंदिर के कपाट खुलने से पूर्व संख्या पर केदारनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ जमा हो गई है। देश के कोने-कोने से भक्त यहां पहुंचे हैं, और कपाट खुलने के शुभ अवसर का साक्षी बनने पहुंचे हैं।केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार को सुबह सात बजे विधिविधान से खुल जाएंगे। आने वाले छह महीनों तक भोले बाबा यही पर भक्तों को दर्शन देंगे। कपाट खुलने से पूर्व केदारनाथ धाम में दस हजार से अधिक भक्त पहुंच गए हैं। श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है।
पूरी केदारपुरी भोले बाबा के जयकारों से गूंज रही है। दिल्ली, महाराष्ट, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा समेत देश के विभिन्न राज्यों से भक्त दर्शनों को पहुंचे हैं। गौरीकुंड, सोनप्रयाग, गुप्तकाशी समेत यात्रा पड़ावों पर भी भक्तों की भारी भीड़ है।वहीं जिला प्रशासन ने कपाट खोलने के अवसर पर हर प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का दावा किया है। सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात और स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मंदिर परिसर में पुलिस बल, आपदा राहत टीमें और मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है।
101 क्विंटल फूलों से सजाया गया केदारनाथ मंदिर परिसरविश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर मंदिर को 101 कुंटर फूलों से सजाया गया है। मंदिर के साथ ही शंकराचार्य समाधि समेत अन्य कुंड व भैरवनाथ मंदिर को भी फूलों से सजाया जा रहा है।
केदारनाथ मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। इससे पूर्व 10 कुंटल फूलों से ही सजाया जाता था, लेकिन इस बार 101 कुंटल फूलों से सजाने की बात मंदिर समिति ने कही है।मंदिर समिति के प्रशासनिक अधिकारी युद्धवीस सिंह पुष्पवाण ने बताया कि ऋषिकेश, गुजरात से आई पुष्प समिति द्वारा मंदिर को भव्य रूप में सजाया गया है। मंदिर की इस आकर्षक सजावट को देखने के लिए भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं। रंग-बिरंगे फूलों की सुगंध और भव्यता मंदिर को और भी दिव्य आभा प्रदान कर रही है।केदारनाथ धाम में ड्रोन की उड़ान पर सख्ती
केदारनाथ धाम में बिना अनुमति के ड्रोन नहीं उड़ाया सकेंगे, वहीं प्रशासन से ड्रोन उड़ाने के लिए अनुमति मांगी गई है। केदारनाथ धाम में बिना अनुमति के ड्रोन नहीं उड़ाए जा सकेंगे, हालांकि यात्रा शुरू होने से एक दिन पूर्व बड़ी संख्या में ड्रोन उड़े। वहीं नियमानुसार बदरी-केदार मंदिर समिति, पुलिस और पर्यटन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद ही अनुमति दी जाएगी।


