नैनीताल में नाबालिग संग दुष्‍कर्म: डाक्टर ने बगैर मेडिकल पीड़िता को भेजा घर; मां ने कहा था- ‘पिता काट देंगे सिर’

राज्य

सहयोगी संवाददाता लोकजन एक्सप्रेस नैनीताल

दुष्‍कर्म की घटना 12 अप्रैल की होने के बावजूद मामला 19 दिन बाद प्रकाश में आया। दुष्कर्म का मामला 30 अप्रैल की रात को सामने आते ही सूचना पूरे नैनीताल शहर में आग की तरह फैल गई और रात में ही आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। आरोपित 72 वर्षीय उस्मान निकला।

डाक्टर को दिखाया था पीड़िता के पिता का खौफ कहा था, पिता को दुष्कर्म की बात पता चली तो काट देंगे सिर डाक्टर ने काउंसलिंग के बाद पुलिस में शिकायत का दिया था सुझाव

नैनीताल में आग की तरफ फैल गया पूरा मामला

दुष्कर्म का मामला 30 अप्रैल की रात को सामने आते ही सूचना पूरे नैनीताल शहर में आग की तरह फैल गई और रात में ही आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन, हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपित 72 वर्षीय उस्मान को गिरफ्तार कर लिया लेकिन दो दिन तक शहर में प्रदर्शन होते र

Hero Image

लोकजन एक्सप्रेस

https://youtube.com/watch?v=rmZGkqvY4oA%3Fenablejsapi%3D1%26modestbranding%3D1%26rel%3D0%26autohide%3D1

25 अप्रैल को पीड़ित मासूम को लेकर उसकी मां और मौसी महिला अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने डाक्टर को दिखाने के लिए पर्ची बनवाई और करीब पौने दो बजे ओपीडी में पहुंचे। आरोपित की जान से मारने की धमकी से बच्ची इतनी घबराई हुई थी वह मां व मौसी के सामने बोलने में सहम जा रही थी।

ओपीडी में कार्यरत डा. मोनिका ने जब अकेले में उसकी काउंसलिंग की तो उसने पूरा सच उगल दिया था। 12 अप्रैल को आरोपित ने उसके साथ हैवानियत की क्या-क्या हदें पार की थी, यह सब उसने खुलकर बता दी थी। इसके बाद मां व मौसी को पुलिस में शिकायत करने और चिकित्सकीय परीक्षण का सुझाव दिया।

डाक्टर का कहना है कि दोनों ने चिकित्सकीय परीक्षण से इन्कार कर दिया और कहा कि अगर ऐसा पिता को पता चलेगा तो वह इसका सिर काट देंगे। इसके बाद दोनों घर को चले गए। हालांकि इसकी सूचना अस्पताल की ओर से भी पुलिस को देनी चाहिए थी, लेकिन नहीं दी गई।

स्वजन को पुलिस में शिकायत के लिए दिया था सुझाव

डा. मोनिका का कहना है कि उन्हें पुलिस को सूचित करना चाहिए था लेकिन पीड़िता की मां व मौसी के पिता का खौफ दिखाने की वजह से ऐसा नहीं कर सकीं। जबकि उन्होंने बच्ची की आधे घंटे से अधिक काउंसिलिंग की

उन दोनों को भी पुलिस से शिकायत करने और चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भी सुझाव दिया था। साथ ही बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल में नहीं दिखाने का कारण भी पूछा था। इस पर मां का जवाब था कि वहां परिचित हैं। इसलिए हल्द्वानी आए हैं।

30 की रात काे बीडी पांडे में हुआ मेडिकल

जब दुष्कर्म के मामले में हल्ला मच गया। इसके बाद यानी 30 अप्रैल की रात को ही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल में ही कराया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *