बारातियों से भरी बोलेरो खाई में गिरी,चार की मौत, कई घायल

दुर्घटना राज्य

सहयोगी संवाददाता लोकजन एक्सप्रेस नैनीताल

बारातियों से भरी बोलेरो खाई में गिरी,चार की मौत, कई घायल

नैनीताल। नैनीताल जनपद के दूरस्थ ओखलाकांडा क्षेत्र में सोमवार को बारात में शामिल बोलेरो वाहन के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी है। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताये गये। एसडीएम केएन गोस्वामी ने बताया कि मृतकों की संख्या चार हो गयी है। एक घायल ने बाद में घटनास्थल पर जबकि एक ने चिकित्सालय में दम तोड़ दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कौन्ता-पटरानी मोटरमार्ग पर अपराह्न लगभग 1.30 बजे हुई, जहां ओखलकांडा के तोक आम चौगुनिया से पटरानी जा रही बारात में 8 बारातियों को लेकर जा रही बोलेरो कार संख्या यूके-4ई-9977 अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य प्रारंभ किया। गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को 108 एंबुलेंस से हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भेजा गया है। पुलिस व प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।दुर्घटना के घायल व मृतकों में 65 वर्षीय डुंगर राम पुत्र बिशन राम निवासी मेवाड़ गाजा ककोड़, पटरानी निवासी 60 वर्षीय पनुली देवी पत्नी बाली राम व गलनी गाजा निवासी 48 वर्षीय दीवान राम पुत्र राम लाल शामिल हैं। इनके अतिरिक्त गलनी गाजा निवासी 58 वर्षीय बरम राम व पटरानी निवासी 65 वर्षीय नंद राम, 70 वर्षीय दया कृष्ण, 40 वर्षीय पनी राम व 70 वर्षीय बाली राम घायल हुए। इनमें से एक घायल की हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में उपचार के दौरान मृत्यु का समाचार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *