उत्तराखंड पुलिस की महिला सिपाही ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार

News Desk
2 Min Read

लोकजन एक्सप्रेस

लोकजन एक्सप्रेस देहरादून

रक्षक ही जब भक्षक बन जाए तो क्या करें

देहरादून में तैनात महिला सिपाही को किया गया ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार।उत्तराखंड पुलिस में तैनात एक महिला कर्मचारी को सीओ दंपति से ब्लैकमेल कर लाखों रुपये हड़पने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।आरोपी महिला सरोज बाला रावत पुलिस लाइन रेसकोर्स में स्वान परिचायक(डॉग ट्रेनर) के पद पर तैनात है।आरोप है कि उसने विभाग में कार्यरत सीओ निहारिका सेमवाल और उनके पति सीओ नीरज सेमवाल से लंबे समय से ब्लैकमेल कर छह लाख रुपये वसूले और हाल ही में एक लाख रुपये और मांग रही थी।पीड़िता सीओ निहारिका सेमवाल निवासी पंडितवाड़ी ने रविवार को कैंट कोतवाली में सरोज बाला रावत के नाम लिखित शिकायत दर्ज कराई,जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को देहरादून पुलिस लाइन परिसर रेसकोर्स से सत्तर हजार रुपये नकद लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।मामले की पुष्टि करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।बताया जा रहा है कि पीड़ित दंपति ने विभागीय छवि को देखते हुए अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी, लेकिन ब्लैकमेलिंग की बढ़ती मांग के चलते अंततः कानूनी कार्रवाई का फैसला लिया। एम

सवाल ये भी है कि 6 लाख रुपए क्यों दिए गए और उसके बाद भी 1 लाख रुपए और मांगे गए सीओ दंपति ने पहले क्यों मुकदमा नही किया जानने के लिए लोकजन एक्सप्रेस के साथ जुड़े रहे

Share This Article
Leave a comment