हरिद्वार बाईपास पर यहां से गुजरने वाले वाहन सवारों को परेशानी का सामना करना ही पड़ता है आसपास के कालोनीवासी भी इस समस्या से दिनरात जूझ रहे हैं। क्षेत्रवासी इस समस्या से निजात के लिए शासन-प्रशासन से लगातार निवेदन कर हैं लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है। इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों और महापौर को ज्ञापन भेजे गए हैं।

- विभिन्न कालोनीवासियों व पूर्व सैनिकों ने नगर निगम को दिए ज्ञापन
- डंपिंग जोन शिफ्ट न करने पर आंदोलन की दी चेतावनी
देहरादून। कारगी के निकट स्थित कूड़ा डंपिंग जोन के विरोध में विभिन्न संगठन मुखर हो गए हैं। आसपास की कालोनी के निवासियों व पूर्व सैनिकों ने नगर निगम से डंपिंग जोन शिफ्ट करने की मांग की है और ऐसा न करने पर जनांदोलन की चेतावनी दी है। इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों और महापौर को ज्ञापन भेजे गए हैं।
बुधवार को विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि नगर निगम पहुंचे और मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अनिवाश खन्ना को ज्ञापन सौंपा। महापौर व नगर आयुक्त के नाम संबोधित ज्ञापन में उन्होंने कूड़ा डंपिंग जोन शिफ्ट करने की मांग की। कहा कि विगत 10 वर्षों से बलूनी स्कूल, राधा स्वामी सत्संग, आइएसबीटी आने-जाने वाले लोग कूड़े की दुर्गंध से परेशान हैं।
गर्मियों में यह समस्या विकट रूप धारण कर लेती है। हर समय इसकी दुर्गंध पूरे क्षेत्र में फैल जाती है, जिससे बीमारियों का खतरा बना रहता है। उक्त समस्या का समाधान शीघ्र-अतिशीघ्र किया जाए। ऐसा नहीं किया गया तो क्षेत्रवासियों को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा।

ज्ञापन देने वाले संगठनों में गौरव सैनानी पूर्व सैनिक व पूर्व अर्द्धसैनिक एसोसिएशन, वरिष्ठ नागरिक मंच, विद्या विहार जन कल्याण समिति, महिला उत्थान सशक्तीकरण ट्रस्ट, पाम सिटी रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, संस्कृति लोक विकास समिति, जन संघर्ष क्षेत्रीय विकास समिति, असम राइफल्स पूर्व सैनिक कल्याण संगठन और भागीरथीपुरम विकास समिति बंजारावाला शामिल रहे।