Mussoorie Accident: लंढौर में पर्यटकों का वाहन हादसे का शिकार, चार घायल

दुर्घटना राज्य

मसूरी के लंढौर में एक टैक्सी खाई में गिर गई जिससे चालक समेत चार लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना लक्ष्मणपुरी में गुरुनानक स्कूल के पास हुई। टैक्सी धनोल्टी रोड पर लाल टिब्बा से भट्टा फॉल की ओर जा रही थी तभी सड़क पर जानवर को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। क्षेत्र में अफरा-तफरी मची रही।

  1. गुरुनानक स्कूल के समीप टैक्सी गहरी खाई में गिर गई
  2. हादसे में चालक समेत चार लोग घायल

 संवाददाता लोकजन एक्सप्रेस मसूरी। Mussoorie Accident: मसूरी के लंढौर में टैक्‍सी खाई में गिर गई। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक लंढौर के लक्ष्मणपुरी में गुरुनानक स्कूल के समीप टैक्सी गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चालक समेत चार लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को खाई से निकालकर उप जिला चिकित्सालय भिजवाया।

कोतवाल संतोष कुंवर ने बताया कि टैक्सी संख्या यूके09 टीए 7227 स्विफ्ट डिजायर धनोल्टी रोड लक्ष्मणपुरी के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर रोड से लगभग 100-150 मीटर नीचे चली गई थी। उक्त वाहन में चालक सहित चार लोग सवार थे। जिनको 108 के माध्यम से सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है।

उक्त वाहन लाल टिब्बा से भट्टा फॉल की तरफ जा रहा था तभी अचानक सड़क पर जानवर को बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे चला गया। उक्त वाहन को चालक प्रशांत सकलानी पुत्र चंद्र मोहन सकलानी निवासी प्रेम नगर देहरादून उम्र लगभग 35 वर्ष चला रहा था। वाहन में चालक के अलावा महाराष्ट्र निवासी जय देसाई उम्र 45 वर्ष व उनकी पत्नी झरना देसाई उम्र 44 वर्ष व उनकी छोटी बेटी 9 तृषा देसाई सवार थे।

नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए लोकजन एक्सप्रेस के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *