
देहरादून में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर दो लोगों से साइबर ठगों ने 14.30 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। बिधौली के एक व्यक्ति से 10.50 लाख और दूसरे से 3.80 लाख रुपये ठगे गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों ने व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के माध्यम से पीड़ितों को फंसाया और निवेश के नाम पर पैसे हड़प लिए।
साइबर ठगी के दो मामलों में पुलिस ने दर्ज किए मुकदमे, जांच शुरूबिधौली के रहने वाले व्यक्ति को लगाई साढ़े 10 लाख रुपये की चपतदूसरे व्यक्ति के पौने चार लाख रुपये निवेश के नाम पर हड़पे
देहरादून। शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर दो मामलों में साइबर ठगों ने दो व्यक्तियों से 14.30 लाख रुपये ठग लिए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।ठगी की पहली घटना बिधौली के रहने वाले विकास कुमार के साथ हुई। उन्होंने पुलिस को बताया कि 20 फरवरी को उन्हें एक वाट्सएप गुप से जोड़ा गया। ग्रुप में प्रिया शर्मा ने उन्हें निवेश करने मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। युवती ने बताया कि उनकी कंपनी के साथ देशभर के लोग जुडे हैं।विश्वास में आकर 17 अप्रैल से उन्होंने निवेश करना शुरू कर दिया। 24 अप्रैल तक उन्होंने 10.50 लाख रुपये जमा कर दिए, जिसके बाद उन्हें 16 लाख रुपये का लाभ दिख रहा था। जब उन्होंने धनराशि निकालने का प्रयास किया तो ठगों ने उनसे और धनराशि निवेश करने को कहा। इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ। प्रेमनगर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
दूसरी ओर धनंजय निवासी कोर्ट रोड ने बताया कि फरवरी 2025 में इंस्टाग्राम के माध्यम से उन्हें निवेश करने पर मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया। ग्रुप में प्रिया शर्मा नाम की युवती ने उन्हें निवेश के बारे में जानकारी देते हुए व्यक्तिगत रूप से बातचीत शुरू कर दी।
बातचीत करते हुए युवती ने शेयर मार्केट के विभिन्न इनवेस्टमेंट प्लान बताए। वाट्सएप मैसेज भेजकर ग्रुप में निवेश करने को कहा। ग्रुप से जुड़े अन्य लोगों ने भी मोटा मुनाफा मिलना दर्शाया। ठगों के झांसे में आकर उन्होंने छह से 28 मार्च के बीच 3.80 लाख रुपये निवेश कर दिए। इसके बाद भी उनपर और रकम निवेश करने का दबाव बनाया जाता रहा। धनराशि न निकलने की सूरत में उन्होंने पुलिस को शिकायत पत्र दिया। जिस पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।