Uttarakhand News एक चाय विक्रेता को एफडी पर अधिक ब्याज का लालच देकर उसकी बेटी की शादी के लिए जमा की गई दो लाख रुपये की रकम ठग ली गई। आरोपी ने पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए और बाद में गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- FD के नाम पर धोखाधड़ी
- बेटी की शादी के पैसे लूटे
- पुलिस ने मामला दर्ज किया
हरिद्वार। एफडी के माध्यम से अच्छा ब्याज दिलाने का झांसा देकर एक आरोपित ने चाय विक्रेता से उसकी बेटी की शादी के लिए जुटाई गई दो लाख रुपये की रकम हड़प ली। आरोप है कि मोबाइल पर रकम के बारे में पूछने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।पुलिस ने सहारनपुर निवासी आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, सुरेंद्र सिंह निवासी नवोदयनगर सिडकुल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह सीएमओ आफिस के पास चाय व खाने की दुकान चलाता है।उसकी दुकान पर आशीष पुण्डीर निवासी बडीली मजरा थाना बडगांव जिला सहारनपुर का आना जाना था। बीते 16 सितंबर को आरोपित ने उसे बताया कि उसके पास अगर कुछ रकम हो तो एफडी करा ले। उस पर अच्छा ब्याज मिलेगा।

सुरेंद्र बहकावे में आ गया और बेटी की शादी के लिए जुटाई गई करीब दो लाख रुपये की रकम आशीष ने अपने खाते में ट्रांसफर करा ली। इसके बाद आशीष ने दुकान पर आना बंद कर दिया। मोबाइल पर बात की तो उसने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी।
आरोप है कि आशीष ने पूरी साजिश के तहत धोखाधड़ी करते हुए रकम हड़प ली है। सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई की जाएगी


