दून में चौकी इंचार्ज 01 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, विजिलेंस ने कसा शिकंजा

News Desk
2 Min Read

मुदकमे से नाम हटाने के लिए आइएसबीटी चौकी इंचार्ज देवेश खुगशाल ने मांगे थे 05 लाख

सहयोगी संवाददाता लोकजन एक्सप्रेस देहरादून राजधानी दून में खाकी ने ही खाकी की रिश्वतखोरी पर बड़ी चोट की है। विजिलेंस देहरादून सेक्टर की टीम ने थाना पटेलनगर की आइएसबीटी चौकी के इंचार्ज देवेश खुगशाल को 01 लाख रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि अब इंस्पेक्टर खुगशाल ने मुकदमे से नाम हटाने के लिए 05 लाख रुपए की मांग की थी।

विजिलेंस निदेशक डॉ वी मुरुगेसन के अनुसार एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि बंजारावाला निवासी जावेद ने भूमि विवाद में उसके दोस्त और अन्य 03 के विरुद्ध शिकायत दी थी। इसकी जांच आइएसबीटी चौकी इंचार्ज देवेश खुगशाल को सौंपी गई थी।

आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने मुकदमे और गैंगस्टर लगाने का भय दिखाया। उनके दोस्तों ने नाम हटाने की एवज में 05 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई। विजिलेंस ने गोपनीय जांच में शिकायत को सही पाया और ट्रैप टीम गठित की।

इसी क्रम में बुधवार को चौकी इंचार्ज को 01 लाख रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस टीम ने एसआई खुगशाल के कार्यालय और आवास पर भी जांच की। निदेशक विजिलेंस ने इस कार्रवाई के लिए ट्रैप टीम को नकद इनाम की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यदि राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त कोई अधिकारी व कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है तो तत्काल इसकी सूचना विजिलेंस के टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 व व्हाट्सएप नंबर 9456592300 पर संपर्क कर सूचना दें।

Share This Article
Leave a comment