एसएसपी दून की बड़ी कार्रवाई, आईएसबीटी चौकी के 11 सिपाही भी हटाए, हर्ष अरोड़ा बनाए नए चौकी इंचार्ज

News Desk
2 Min Read

देहरादून। भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार हुए आईएसबीटी चौकी इंचार्ज देवेश खुगशाल को एसएसपी अजय सिंह ने सस्पेंड कर दिया है। दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच की कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है। इसके अलावा चौकी पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार को लेकर तत्काल प्रभाव से 11 पुलिस सिपाहियों को पारदर्शी पुलिसिंग के लिए ट्रांसफर कर दिया है। जबकि तेज तर्रार दरोगा हर्ष अरोड़ा को आईएसबीटी चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।राजधानी देहरादून की आईएसबीटी चौकी इंचार्ज देवेश खुगशाल की भ्रष्टाचार के आरोप में विजिलेंस गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। गुरुवार को एसएसपी देहरादून अजय सिंह अचानक पटेलनगर थाने पहुंचे। जहां एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए आईएसबीटी चौकी चार्ज के भ्रष्टाचार में गिरफ्तार होने पर होने पर चिंता जाहिर की। कहा कि पुलिस की वर्दी पहन कर भ्रष्टाचार में लिप्त होना गंभीर अपराध है। चौकी इंचार्ज की इस करतूत से पुलिस महकमे को शर्मसार होना पड़ा। उन्होंने पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि अपनी जिम्मेदारी से ड्यूटी और कर्तव्य का निर्वहन करें। इधर, एसएसपी ने चौक इंचार्ज को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद गत रात्रि को सस्पेंड कर दिया था। मामले की जांच भी वरिष्ठ अधिकारी को सौंप गई है। इसके अलावा आज एसएसपी ने चौकी में तैनात 11 सिपाहियों को इधर-उधर ट्रांसफर कर दिया है। इसके पीछे एसएसपी की पारदर्शी पुलिसिंग की स्पष्ट मंशा है।

Share This Article
Leave a comment