महाराष्ट्र के यात्री की मौत, गौरीकुंड में बड़े गेट से 100 मीटर दूर पड़ा था शव

दुर्घटना राज्य

रूद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान गौरीकुंड के पास महाराष्ट्र के एक यात्री की मृत्यु हो गई। गणेशकुमार शोभालाल गुप्ता नामक 66 वर्षीय व्यक्ति का शव गौरीकुंड बड़े गेट से 100 मीटर ऊपर मिला। इसके अतिरिक्त राजस्थान के एक यात्री भीमबली में घोड़े से गिरकर घायल हो गए जिन्हें डीडीआरएफ टीम ने सहायता पहुंचाई। आंध्र प्रदेश की एक महिला यात्री का स्वास्थ्य भी थारू कैंप के पास बिगड़ गया।

  1. गौरीकुंड बड़े गेट से 100 मीटर ऊपर की ओर अचेतन अवस्था में पड़ा एक व्यक्ति
  2. डॉक्टरों की टीम द्वारा जांच उपरांत उक्त व्यक्ति को मृत घोषित किया गया गया

रुद्रप्रयाग। Kedarnath Dham Yatra: रूद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान गौरीकुंड के पास महाराष्ट्र के एक यात्री की मृत्यु हो गई। सुबह चार बजे पर स्थानीय व्यक्ति द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गौरीकुंड बड़े गेट से 100 मीटर ऊपर की ओर एक व्यक्ति बेहोश अवस्था में पड़ा है।

सूचना मिलने पर डीडीआरएफ टीम गौरीकुंड द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति को स्वास्थ्य केंद्र गौरीकुंड तक लाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा जांच उपरांत उक्त व्यक्ति को मृत घोषित किया गया गया।

घटना का विवरण

  • नाम- गणेशकुमार शोभालाल गुप्ता
  • उम्र- 66 वर्ष
  • निवासी- श्रीकृष्णा नगर औरंगाबाद महाराष्ट्र

भीमबली में घोडे से गिरा यात्री, घायल

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ पैदल मार्ग दर्शन कर वापस लौट रहे राजस्थान के एक यात्री भीमबली में घोडे से नीचे गिरने से घायल हो गया। डीडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर यात्री को सहारा देकर गौरीकुंड भेजा गया। जिसके बाद शटल वाहन के माध्यम से सोनप्रयाग भेजा गया।सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड को सूचना मिली कि 64 वर्षीय मोहन लाल सेवाराम निवासी राजस्थान घोडे से केदारनाथ से गौरीकुंड आ रहा था। भीमबली के समीप घोड़े का पैर फिसलने से यात्री नीचे गिर गया।

यात्री भारी वजन होने के कारण चलने में असमर्थ है। जिसके बाद डीडीआरएफ टीम ने जंगल चट्टी मौके पर पहुँची, उक्त यात्री को सहारा देकर चीरबासा हेलिपैड तक लाया गया। जहां से गौरीकुण्ड और उसके बाद शटल वाहन में बिठाकर सोनप्रयाग भेजा गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।

आन्ध्रप्रदेश की महिला यात्री का स्वास्थ्य खराब

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ दर्शनों के लिए आई आन्ध्रप्रदेश की एक महिला यात्री का स्वास्थ्य अचानक थारू कैंप के पास खराब हो गया। जिसके बाद एसडीआरएफ एवं वाईएमएफ की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला को एमआरपी बड़ी लिनचोली पहुंचाया।

गुरूवार को केदारनाथ पैदल मार्ग पर थारू कैम्प के पास 36 वर्षीय रागिनी निवासी तिरूपति बालाजी आन्ध्रप्रदेश का स्वास्थ्य आचानक खराब हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ एवं वाईएमएफ की टीम ने पहले तो महिला को प्राथमिक उपचार के लिए आक्सीजन दिया। तथा स्ट्रेचर के माध्यम से बडी लिनचोली हास्पिटल मे हास्पिटालाईज किया गया। जहां उसका उपचार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *