केदारनाथ में लैंडिंग के समय हेलीकॉप्‍टर क्रैश, मचा हड़कंप

News Desk
3 Min Read

लोकजन एक्सप्रेस सहयोगी संवाददाता फाटा: केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश रूद्रप्रयाग में केदारनाथ हेलीपैड पर ऋषिकेश एम्स से आ रहा एक हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हेली एंबुलेंस सेवा ऋषिकेश से केदारनाथ मरीजों को लेने आती है। हेलीकॉप्टर में दो डॉक्टर और पायलट थे और सभी सुरक्षित हैं। यह घटना हेलीपैड से कुछ ही दूरी पर हुई जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

  1. केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, सभी तीन यात्री सुरक्षित
  2. हेली में सवार पायलट सहित एक डॉक्टर एवं एक नर्सिंग स्टाफ थे सवार

जागरण संवाददाता, रुद्रप्रयाग। Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ हेलीपैड में ऋषिकेश एम्स से से केदारनाथ आ रहा एक हेलीकॉप्टर लैंडिंग के समय अचानक अनियंत्रित होकर क्रैश हो गया। ऋषिकेश से हेली एंबुलेंस के रूप में यह सेवा चलती है, जो केदारनाथ में मरीज को लेने आई थी।

दिल्ली में दो डॉक्टर वह पायलट सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। यह घटना हेलीपैड से 20 मी पर पहले हुई। बताया गया कि इमरजेंसी मेडिकल सेवा के तहत ही हेलीकॉप्‍टर मरीज को लेने केदारनाथ आया था।

पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

श्री केदारनाथ धाम में एक मरीज को रेस्क्यू करने पहुंचे संजीवनी हेली एंबुलेंस की आपातकाल लैंडिंग करने के दौरान क्रैश हो गया। पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। हेली में एम्स ऋषिकेश से आई मेडिकल टीम भी सवार थी। सफल आपातकाल लैंडिंग के चलते पायलट सहित मेडिकल की टीम सुरक्षित है।

जिला पर्यटन अधिकारी एवं नोडल हेली सेवा राहुल चौबे ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम में दर्शन को पहुंची एक महिला श्रद्धालु सांस लेने में अधिक समस्या होने लगी। तबियत ज्यादा बिगड़ती देख राज्य सरकार की हेली एंबुलेंस सेवा संजीवनी की मदद ली गई। हेली में एम्स से मेडिकल टीम भी साथ केदारनाथ पहुंच रही थी, जिसमें एक डॉक्टर एवं एक नर्सिंग स्टाफ भी शामिल था। केदारनाथ के मुख्य हेलीपैड पर लैंडिंग से पहले ही हेली में कुछ तकनीकि खराबी आ गई। जिसे समय पर भांपते हुए पायलट ने हेलीपैड से ठीक पहले समतल स्थान पर लैंडिंग करना उचित समझा। पायलट की सूझबूझ से सफल आपातकाल लैंडिंग हो सकी और हेली में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। हालांकि हेली का टेल रोटर टूट गया है। इस पूरे मामले की तकनीकि जांच डीजीसीए द्वारा की जाएगी जिसके उपरांत तकनीकि खामी की सही जानकारी मिल सकेगी। अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे और हमारे सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें

Share This Article
Leave a comment