
वन्दे मातरम् , इन्कलाब जिन्दाबाद, भारत माता की जय
संवाददाता लोकजन एक्सप्रेस चम्बा: एस आर टी परिसर के शिक्षा विभाग के प्रशिक्षणार्थियों ने भारत की एकता की खातिर रैली की*हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल (केन्द्रीय) विश्वविद्यालय के स्वामी रामतीर्थ परिसर के शिक्षा विभाग के प्रशिक्षणार्थियों ने यूजीसी के निर्देश के अनुसार देश भक्ति से ओत-प्रोत होकर विभाग से लेकर बादशाहीथौल मार्केट चौराहे तक विभिन्न नारे लगाकर देश के वीर सपूतों के सम्मान में अपनी बात रखी और देश की एकता का संदेश दिया। परिसर निदेशक प्रो. ए. ए. बौडाई ने कहा कि भारत कश्मीरसे कन्याकुमारी तक एक है और हम इस पर आंच भी नहीं आने देंगे। स्कूल आफ एजुकेशन की संकाय व विभागाध्यक्षा प्रो सुनीता गोदियाल ने कहा कि भारत हमारी आत्मा में बसता है और हम सदैव राष्ट्र प्रथम व्यक्ति द्वितीय की भावना से जीते हैं। इस अवसर पर डॉ नीरज जोशी, डॉ० सुमन लता, डॉ देवम डॉ० मनोज नौटियाल, डॉ० अखिलेश कुमार, डॉ० अरविंद कुमार, और विभाग के पीएचडी शोधार्थी आदि उपस्थित रहे।


