कोकेरनाग मुठभेड़ में शहीदों की संख्या हुई 4 ऑपरेशन जारी

Dhananjay Dhoundiyal
2 Min Read

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार से चल रहे मुठभेड़ में शहीदों की संख्या चार हो गई है। बुधवार को गोली लगने से घायल हुए सेना के एक जवान इलाज के दौरान शहीद हो गए। इससे पहले सेना के दो अधिकारी (एक कर्नल और एक मेजर) और एक पुलिस अधिकारी (डीएसपी) शहीद हो गए थे।

अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में पहाड़ पर मुठभेड़ चल रहा है। बताया जा रहा है कि यहां तीन आतंकी छिपे हुए हैं। इनमें से एक स्थानीय और दो विदेशी हैं। आतंकियों का सफाया करने के लिए पैराट्रूपर्स को बुलाया गया है। पैराट्रूपर्स भारतीय सेना के एलीट कमांडो हैं। आतंकियों पर ड्रोन की मदद से नजर रखी जा रही है। सेना द्वारा इस ऑपरेशन में हेलीकॉप्टर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। ऊंचे पहाड़ और घने जंगल के चलते आतंकियों को छिपने में मदद मिल रही है। सेना के जवान पूरे इलाके को घेरे हुए हैं।

मुठभेड़ में शहीद हुए चार

मुठभेड़ में शहीद हुए चार अधिकारियों में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और डीएसपी हुमायूं भट शामिल हैं। आज जान गंवाने वाले चौथे जवान की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है। बता दें कि डीएसपी हुमायूं भट्ट का अंतिम संस्कार गुरुवार को बडगाम में किया गया। कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष ढौंचक के पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा दिए गए हैं।

Share This Article
Leave a comment