
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हल्द्वानी में 31 मई को जय हिंद रैली आयोजित करने का फैसला किया है। यह रैली ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुमारी शैलजा ने रैली को सफल बनाने का आग्रह किया और भाजपा पर निशाना साधा आरोप लगाया कि वो इस सफलता का श्रेय खुद ले रही है।
देहरादून। ऑपरेशन सिंदूर से दुश्मन देश पाकिस्तान के खिलाफ देश के सैन्य बलों के अदम्य साहस के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए देशभर में कांग्रेस की ओर से आयोजित होने वाली जय हिंद रैलियों की श्रृंखला में हल्द्वानी में आगामी 31 मई को जय हिंद रैली आयोजित की जाएगी।
यह निर्णय मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की जूम बैठक में किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में हुई, बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से रैली के बारे में मंत्रणा की व प्रदेश में चल रहे प्रशिक्षण शिविरों और अन्य संगठनात्मक व आंदोलनात्मक गतिविधियों के बारे में चर्चा की।
बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि कुमारी शैलजा ने आगामी 31 मई को हल्द्वानी में आयोजित होने वाली जय हिंद रैली को सफल बनाने के लिए सभी नेताओं से आग्रह करते हुए कहा कि आज ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी अपनी पार्टी की जीत के रूप में प्रचारित कर रही है। जिससे आम भारतीय नागरिक में आज आक्रोश है।

उन्होंने कहा कि पहले मध्य प्रदेश के एक मंत्री और फिर उप मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल किया उससे भाजपा की सारी पोल पट्टी खुल गई और सबसे अफसोसनाक बात यह है कि आज की तारीख तक न तो प्रधानमंत्री ने ना ही भाजपा के राष्ट्रों अध्यक्ष ने इन दोनों नेताओं के खिलाफ कोई कार्यवाही की है।



