सिंगापुर में रह रही महिला से हड़पे 15 लाख रुपये, मां-बेटे ने ‘चाय-वाय’ कैफे की फ्रेंचाइजी दिलाने का दिया झांसा

News Desk
4 Min Read

देहरादून में एक महिला को फ्रेंचाइजी के नाम पर 15 लाख रुपये का चूना लगाया गया। आरोपियों ने अनुबंध का पालन नहीं किया। न तो स्टाफ दिलवाया और ना ही सामान और ट्रेनिंग की कोई व्यवस्था की। एक अन्य मामले में एक युवती को ऑनलाइन टास्क के नाम पर 6 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

देहरादून। फ्रेंचाइजी लेने का झांसा देकर मां-बेटे ने सिंगापुर में रह रही एक महिला से 15 लाख रुपये हड़प लिए। बाद में आरोपितों ने तय अनुबंध के अनुसार न तो स्टाफ दिया और ना ही ट्रेनिंग की व्यवस्था की। इस मामले में महिला ने अपने प्रतिनिधि एनएस बिष्ट के माध्यम में पुलिस को शिकायत दी। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शिकायतकर्ता श्वेता शर्मा निवासी रक्षापुरम, लाडपुर, रायपुर रोड ने बताया कि वह मौजूदा समय में सिंगापुर में कार्यरत हैं। 19 मार्च 2024 को संदीप सिंह व उसकी मां सिमरन गुरनानी निवासी विजय नगर, इंदौर से उनकी मुलाकात देहरादून में हुई थी। दोनों ने चाय-वाय कैफे प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी की स्कीम की फ्रेंचाईजी में धनराशि लगाकर कार्य करने का प्रस्ताव रखा व कहा कि इसमें बहुत अच्छा रिटर्न है। मां-बेटे की बातों पर विश्वास करते हुए दोनों पक्षों के बीच 12 जून 2024 को एक अनुबंध हुआ।

अनुबंध पत्र तैयार होने के बाद संदीप सिंह व उनकी माता सिमरन गुरनानी ने फ्रेंचाइजी सेटअप करने के नाम पर आरोपितों ने मार्च से मई 2024 के बीच अलग-अलग समय पर कुल 15 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद दो मई 2024 को राजपुर रोड पर 45 हजार रुपये मासिक पर एक किराए की दुकान ली। धनराशि प्राप्त करने के बाद आरोपित दुकान संचालन करने के लिए अनुबंध की शर्तों का अनुपालन करने की उपेक्षा करने लगे।

ना ही सामान और ट्रेनिंग की कोई व्यवस्था की

अनुबंध की शर्तों के अनुसार उन्होंने न तो स्टाफ दिलवाया और ना ही सामान और ट्रेनिंग की कोई व्यवस्था की। जब मां-बेटे से संपर्क किया गया तो उन्होंने धमकी देनी शुरू कर दी। डालनवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर ठगे छह लाख रुपये

देहरादून: घर बैठे पैसे कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक युवती से छह लाख रुपये की ठगी कर दी। साइबर थाने में दी तहरीर में महविश मुख्तार निवासी टर्नर रोड ने बताया कि 27 अप्रैल 2025 को उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप एचआर फ्रीलांसिंग सर्किल में जोड़ा गया। ग्रुप में शामिल एडमिन ने कहा कि यह घर बैठे रुपये कमाने का अच्छा मौका है और एमेजान पर टास्क पूरा कर रुपये कमाने का झांसा दिया गया।

टेलीग्राम पर कुछ टास्क भेजे

ठग ने टेलीग्राम पर कुछ टास्क भेजे जिन्हें पूरा करने पर कुछ रुपये दिए गए। इसके बाद उन्हें और टास्क दिए गए और उन्हें पूरा करने पर कहा गया कि आपने गलती कर दी है, जिसका आपको हर्जाना देना पड़ेगा। इसके बाद उन्हें केस में फंसाने की धमकी देकर छह लाख रुपये अपने खातों में ट्रांसफर कराए। इसके बाद उन्हें ग्रुप से हटा दिया गया।पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि साइबर थाने की प्राथमिक जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Share This Article
Leave a comment