उत्तराखंड : यहां पहुंचे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

News Desk
2 Min Read

सहयोगी संवाददाता लोकजन एक्सप्रेस पंतनगर। देशभर में आध्यात्मिक प्रचार प्रसार एवं सदाचार को लेकर चर्चाओं में रहने वाले बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पुनः देवभूमि में आगमन हुआ है, यहां पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने आज पंतनगर एयरपोर्ट पर बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पहुंचने पर उनका स्वागत किया।

बुधवार को सांसद श्री भट्ट ने पंतनगर एयरपोर्ट में पहुंचे बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का स्वागत करते हुए उनसे भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने देवभूमि की महिमा का बखान करते हुए कहा कि उत्तराखंड वास्तव में देवाधिदेव महादेव व अन्य देवताओं की भूमि है, उन्हें यहां आने में अत्यंत ही खुशी मिलती है।

बागेश्वर धाम, मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गाँव में स्थित है। यह धाम देश-विदेश में स्वयंभू श्री हनुमान जी (बालाजी महाराज) की दिव्यता के लिए प्रसिद्ध है। यह तपस्वियों की पावन भूमि है, जहाँ श्रद्धालु केवल दर्शन मात्र से बालाजी महाराज की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पन्ना-छतरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग NH39 से मात्र 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है

Share This Article
Leave a comment