सहसपुर में दर्दनाक हादसा ट्रक से टकराकर एक बीटेक छात्र की मौत, दूसरा गंभीर

News Desk
2 Min Read

थाना सहसपुर क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े ट्रक से बाइक टकराने से एक छात्र ऋषिकेश की मौत हो गई और दूसरा विभास यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों छात्र जेबीआईटी के थे। ऋषिकेश बीटेक फोर्थ ईयर का छात्र था और विभास यादव सेकेंड ईयर का। दुर्घटना यश हॉस्पिटल के सामने हुई। पुलिस पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर रही है।

विकास नगर। थाना सहसपुर क्षेत्र में रोड किनारे ट्रक से टकराने पर बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गई, दूसरा गंभीर घायल है। मोटरसाइकिल पल्सर पर सवार दो छात्र सहसपुर की तरफ से तेजी से आ रहे थे।

बाइक सवार ऋषिकेश 21 वर्ष बीटेक फोर्थ ईयर और विभास यादव  22 वर्ष बीटेक सेकेंड ईयर छात्र यश हॉस्पिटल के सामने सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गए। गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ही छात्र जेबीआईटी में पढ़ने वाले हैं।

दोनों को तत्काल ही उपचार हेतु निजी अस्पताल ग्राफिक एरा हॉस्पिटल भेजा गया। जहां पर एक युवक ऋषिकेश को मृत घोषित किया। दूसरे छात्र का उपचार किया जा रहा है। मृतक ऋषिकेश मूल रूप से बिहार के रहने वाला है तथा विभास यादव नेपाली मूल का निवासी है।

परिजनों के मोबाइल नंबर की जानकारी की जा रही है। मृतक के शव के सम्बन्ध में पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment