हरिद्वार गंगनहर किनारे कार में मिला सुसाइड नोट, युवक लापता; तलाश जारी

News Desk
2 Min Read

सहयोगी संवाददाता लोकजन एक्सप्रेस : हरिद्वार के ज्वालापुर में गंगनहर के किनारे एक कार में सुसाइड नोट मिलने से सनसनी फैल गई। कार मालिक अरुण धीमान लापता है और आशंका है कि उसने गंगनहर में छलांग लगा दी है। पुलिस ने उसके परिवार से संपर्क किया जिन्होंने बताया कि अरुण का पत्नी से विवाद चल रहा था। जल पुलिस युवक की तलाश में जुटी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 संवाददाता, हरिद्वार। ज्वालापुर में गंगनहर किनारे खड़ी कार से सुसाइड नोट मिला, लेकिन युवक लापता बताया जा रहा है।

जानकारी के ज्वालापुर में शनिवार सुबह गंगनहर किनारे संदिग्ध हालात में खड़ी एक कार से सुसाइड नोट मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने नम्बर के आधार पर कार मालिक की पहचान ग्राम फतवा, थाना लक्सर निवासी अरुण धीमान के रूप में कराई और स्वजनों से संपर्क किया।

स्वजनों ने बताया कि अरुण का छह माह से उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था। आशंका है कि उसने गंगनहर में छलांग लगाई है। जल पुलिस सर्च ऑपरेशन में जुटी है।

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि युवक की तलाश कराई जा रही है

नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए लोकजन एक्सप्रेस के साथ। हमारे फेसबुक पेज से भी जुड़े I

Share This Article
Leave a comment