होटल की दूसरी मंजिल से कूदकर दी जान

News Desk
2 Min Read

उत्तराखंड होटल की दूसरी मंजिल से कूदकर दी जान

लोकजन एक्सप्रेस रूद्रपुर। विगत रात्रि काशीपुर रोड स्थित एक होटल में ठहरें गंगापुर रोड़ निवासी ठेकेदार ने अज्ञात कारणों के चलते होटल की दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर ठेकेदार के शव को चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने शव कों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। मृतक की पहचान अरुण मलिक (39) पुत्र ब्रrापाल निवासी फेस वन, कौशल्या, गंगापुर रोड, रुद्रपुर के रूप में हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अरुण पेशे से ठेकेदार था और वर्तमान में अपने पिता के साथ रह रहा था। उसकी पत्नी और बच्चे उसे छोड़कर जा चुके थे। सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे अरुण ने काशीपुर रोड़ स्थित होटल गंगेज में एक कमरा बुक किया था।मध्य रात्रि लगभग 12 बजे अज्ञात कारणों से अरुण ने कमरे खिड़की के शीशा तोड़कर छलांग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया।आत्महत्या के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। इधर होटल कर्मचारियों का कहना था कि अरुण इससे पहले भी कई बार होटल में आ चुका था।

Share This Article
Leave a comment