नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ में बारिश का यलो अलर्ट, देखिए कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम

News Desk
3 Min Read

Weather Update News Today उत्तराखंड में धूप और बादलों की आंखमिचौनी जारी है जिससे लोग उमस से बेहाल हैं। मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा की संभावना जताई है। देहरादून में गर्मी महसूस की जा रही है लेकिन तापमान सामान्य रहने का अनुमान है। नैनीताल समेत कुछ जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

  1. देहरादून में धूप और उमस
  2. पहाड़ों में हल्की वर्षा की संभावना
  3. नैनीताल में तेज बारिश का अलर्ट

देहरादून। Weather Update: उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक धूप और बादलों की आंख-मिचौनी जारी है। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्र में आंशिक बादलों के साथ धूप खिल रही है और दिनभर उमस से लोग बेहाल हैं। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडराने और हल्की वर्षा के आसार हैं। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में तीव्र बौछारों के दौर हो सकते हैं।

पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने और बौछारों के आसार

मंगलवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से धूप खिली रही। हालांकि, दोपहर बाद आंशिक बादल भी मंडराने लगे। इस दौरान भीषण गर्मी महसूस की गई। अधिकतम तापमान भले ही सामान्य बना रहा, लेकिन उमस ने खूब पसीने छुड़ाए।

अगले कुछ दिन तापमान में परिवर्तन के आसार नहीं

जौलीग्रांट क्षेत्र में बौछारों के भी दौर हुए। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में दिनभर आंशिक बादल मंडराते रहे और कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी हुई। इस बीच प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। 

शहर, अधिकतम, न्यूनतम

  • देहरादून, 35.3, 24.2
  • ऊधमसिंह नगर, 35.5, 23.9
  • मुक्तेश्वर, 22.1, 13.7
  • नई टिहरी, 25.0, 13.1

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक का है ये अनुमान

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें और तेज हवाओं को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने और कहीं बूंदाबांदी होने के आसार हैं। तापमान सामान्य के आसपास बना रहने का अनुमान है।

Share This Article
Leave a comment