
हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर धनपुरा में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नौशाद निवासी सुल्तानपुर लक्सर के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। यह दुखद हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
हरिद्वार। हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को कुचला। जिससे युवक की मौत हो गई। लक्सर मार्ग पर धनपुरा में एक तेज रफ्तार डंपर ने रविवार की सुबह एक बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया।
गंभीर रूप से घायल युवक को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक की पहचान नौशाद निवासी सुल्तानपुर लक्सर के रूप में कराई है।हादसे के बाद डंपर चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डंपर कब्जे में ले लिया है। यह हादसा सड़क किनारे एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है।



