सिक्किम में आर्मी कैंप पर लैंडस्लाइड 3 की मौत 9 जवान लापता सर्च ऑपरेशन जारी

News Desk
1 Min Read

Sikkim Army Camp Landslide: पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में बारिश और भूस्खलन ने तबाही मचाई हुई है. सिक्किम में रविवार (01 जून, 2025) की शाम को आर्मी कैंप पर हुए लैंडस्लाइड में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें कुछ जवान भी शामिल हैं

अबतक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि नौ जवान लापता भी हैं, जिनके लिए तलाशी अभियान जारी है.जानकारी के मुताबिक, उत्तरी सिक्किम के चट्टन में रविवार (01 जून, 2025) की शाम करीब 7 बजे आर्मी कैंप पर लैंडस्लाइड हुआ था, जिससे आस-पास के इलाकों में बने घरों को भारी नुकसान हुआ है. इस लैंडस्लाइड में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग लापता भी हैं. मृतकों की पहचान करने और लापता लोगों की पहचान के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है.सिक्किम में फंसे 1500 पर्यटकउत्तर सिक्किम में भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से हालात इतने खराब हो गए हैं कि लोचन और लाचुंग इलाकों में करीब 1500 पर्यटक फंसे हुए हैं. मंगन जिले के एसपी सोनम देचू भूटिया ने बताया कि लाचेन में 115 और लाचुंग में 1,350 पर्यटक ठहरे हुए हैं. भूस्खलन की वजह से दोनों ओर से रास्ते बंद हैं.

Share This Article
Leave a comment