हल्द्वानी :(बड़ी खबर) यहां प्रॉपर्टी डीलर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

News Desk
2 Min Read

हल्द्वानी: हल्द्वानी-रुद्रपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय सनसनी फैल गई जब राहगीरों ने जंगल में एक अज्ञात शव पड़ा देखा। यह घटना एस-बैंड के आगे की बताई जा रही है, जहाँ सड़क किनारे झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। राहगीरों द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई

सूचना मिलते ही हल्द्वानी कोतवाल राजेश कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक पड़ताल के बाद मृतक की शिनाख्त कौशल कुमार सती के रूप में हुई है, जो जज फार्म, हल्द्वानी के रहने वाले थे और प्रॉपर्टी डीलिंग का व्यवसाय करते थे।

घटनास्थल के पास ही उनकी स्कूटी भी खड़ी मिली है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि वह अपने वाहन से मौके तक पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृत्यु के कारणों की गहन जांच की जा रही है।

पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच में जुटी हुई है, जिसमें दुर्घटना, आत्महत्या या अन्य किसी आपराधिक एंगल की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। वहीं, घटना से क्षेत्र में भय और आशंका का माहौल बना हुआ है।

Share This Article
Leave a comment