पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार भूमि घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस घोटाले में कई सफेदपोशों के नाम सामने आ सकते हैं। रावत ने पंचायत चुनाव न कराने को भी बड़ी चूक बताया और इस मामले में जिम्मेदारी तय करने की बात कही। उन्होंने सरकार से न्यायिक देखरेख में सीबीआई जांच कराने का आग्रह किया है।

देहरादून । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार भूमि घोटाले की न्यायिक देखरेख में सीबीआई जांच कराने की मांग सरकार से की है। उन्होंने कहा कि इस घोटाले के पीछे सफेदपोश व्यक्तियों की संलिप्तता दिखती है।
उन्होंने पंचायत चुनाव नहीं कराने को बड़ी चूक बताते हुए कहा कि इस मामले में जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए। हरीश रावत बुधवार को अपने डिफेंस कालोनी स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए



