हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने 3.75 लाख रुपये की नकदी के साथ एक नाबालिग प्रेमी जोड़े को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि दोनों पानीपत के रहने वाले हैं और लड़की घर से पैसे लेकर भागी थी। पानीपत पुलिस और परिवार वालों को सूचित किया गया जिसके बाद वे हरिद्वार पहुंचे और उन्हें अपने साथ ले गए। परिजनों ने जीआरपी की तत्परता के लिए धन्यवाद दिया।

- नाबालिग जोड़ा 3.75 लाख की नकदी संग बरामद |
- हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की कार्रवाई |
- पानीपत पुलिस ने परिवार संग जताया आभार |
हरिद्वार। घर से 3.75 लाख रुपये की नकदी लेकर नाबालिग प्रेमी संग निकली एक किशोरी को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने बरामद कर लिया। उसके नाबालिग प्रेमी को भी जीआरपी ने अपने सरंक्षण में ले लिया।
दोनों के कब्जे से नकदी भी बरामद हुई। जीआरपी की सूचना पर पानीपत से एक पुलिस टीम उनके स्वजनों को लेकर हरिद्वार पहुंची और दोनों को साथ ले गई। स्वजनों ने जीआरपी हरिद्वार को धन्यवाद दिया।जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट के निर्देश पर इन दिनों रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कांस्टेबल खलील अहमद और जयपाल की नजर परिसर में एक संदिग्ध किशोर-किशोरी पर पड़ी।
बात करने पर दोनों सकपका गए। तब उन्हें थाने लाकर बातचीत करते हुए नाम, पतों की जानकारी ली गई। स्वजनों से संपर्क साधने पर पता चल कि दोनों पानीपत के किला थानाक्षेत्र के निवासी हैं। यह भी पता चला कि किशोरी अपने घर से 3.75 लाख रुपये लेकर किशोर के साथ घर से निकल आई। किला थाने में उनकी गुमशुदगी भी दर्ज है।जीआरपी की सूचना पर कुछ घंटों में ही दोनों के स्वजन पानीपत पुलिस के साथ हरिद्वार पहुंचे और दोनों को उनके सुपुर्द कर दिया गया। किशोरी की पूरी धनराशि सहित बरामदगी पर स्वजनों और हरियाणा पुलिस ने जीआरपी हरिद्वार का आभार जताया और टीम की तत्परता की सराहना की।


