Ahmedabad Plane Crash News LIVE: अहमदाबाद एयर क्रैश में 200 से अधिक मौतों की आशंका, हेल्पलाइन नंबर जारी, जानें सभी बड़े अपडेट्स

News Desk
3 Min Read

Ahmedabad Air India Plane Crash News: गुजरात के अहमदाबाद में एक बड़ा हादसा सामने आया है। गुरुवार को दोपहर डेढ़ बजे के करीब एक प्लेन क्रैश हो गया। प्लेन के क्रैश होने से दो किलोमीटर की दरी तक धुंए का गुबार देखा गया।

Ahmedabad Air India Plane Crash Live Updates : अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लंदन जा रही इस फ्लाइट में 242 लोग मौजूद थे। इनमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी थे। पीएम मोदी ने इस हादसे पर गहरा शोक जाहिर किया है।

एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क लगाया गया

लंदन जाने वाली एयर इंडिया विमान दुर्घटना के यात्रियों के रिश्तेदारों के लिए अस्थायी रूप से बंद अहमदाबाद हवाई अड्डे के बाहर एक सहायता डेस्क और सहायता क्षेत्र स्थापित किया जा रहा है।

AI-171 में सवार यात्रियों की पूरी लिस्ट आई सामने

अहमदाबाद में क्रैश हुए एयर इंडिया की लंदन वाली फ्लाइट के विमान में कुल 242 लोग सवार थे। 242 लोगों में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे। पैसेंजर्स की लिस्ट में गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का नाम भी शामिल है। अहमदाबाद प्लेन हादसे में 61 विदेशी नागरिक भी सवार थे। कुल यात्रियों में 169 भारतीय, ब्रिटेन के 53 यात्री, पुर्तगाल के 7 और कनाडा का एक यात्री शामिल है।

हॉस्टल के ऊपर गिरा विमान का हिस्सा
अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान में तकनीकी खराबी के बाद ब्लास्ट हुआ। इसके बाद बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के ऊपर विमान का हिस्सा गिरा। जिस वक्त पर यह हादसा हुआ। उस वक्त पर वहां पर मेडिकल की पढ़ाई करने वाले काफी छात्र मौजूद थे। इस हादसे में 20 इंटर्न डॉक्टरों की मौत की आंशका व्यक्त की जा रही है। यहां आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।

डीजीसीए ने क्या कहा?
अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान के क्रैश होने की पर डीजीसीए ने बयान जारी किया है। डीजीसीए ने कहा है कि 12 जून को B787 विमान VT-ANB (अहमदाबाद से गैटविक के लिए) उड़ान AI-171 का संचालन करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 2 पायलट और 10 केबिन क्रू सहित 242 लोग सवार थे। विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर के साथ थी। कैप्टन सुमीत सभरवाल 8200 घंटों के अनुभव वाले LTC हैं। सह-पायलट के पास 1100 घंटों की उड़ान का अनुभव था। एटीसी के अनुसार विमान ने रनवे 23 से 1 बजकर 39 मिनट पर पर अहमदाबाद से उड़ान भरी थी। रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान हवाई अड्डे की परिधि के बाहर ज़मीन पर गिर गया। दुर्घटनास्थल से भारी काला धुआं निकलता देखा गया।

Share This Article
Leave a comment