Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ से लौट रहा हेलिकॉप्टर गौरीकुंड और सोनप्रयाग के बीच क्रैश, 7 की मौत

News Desk
3 Min Read

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड के पास केदारनाथ रूट पर एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर में एक बच्चा सहित लोग सवार थे जिनमें से सात की मृत्यु हो गई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। उत्तराखंड एडीजी कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने बताया कि गौरीकुंड में लापता हुआ हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड और सोनप्रयाग क्षेत्र में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। घटना में सात तीर्थयात्रियों की मौत की पुष्टी हुई है। यह हेलिकाॅप्टर आर्यन कंपनी का था। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर केदारनाथ से यात्रियों को लेकर लौट रहा था। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर हैं। फिलहाल रेस्क्यू अभियान के चलते अभी सारी सेवाएं बंद हैं।बताया जा रहा है कि आज रविवार को सुबह लगभग 5 बजकर 30 मिनट पर हेलिकॉप्टर केदारनाथ से वापस गुप्तकाशी आ रहा था, इस बीच मौसम खराब होने के कारण यह दुर्घटना हुई है।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं नोडल हेली सेवा राहुल चौबे ने बताया कि आज सुबह एक हेली मिसिंग की जानकारी मिली थी। जानकारी मिलते ही इसकी जांच एवं खोजबीन की गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार आर्यन एविएशन का एक हेलीकॉप्टर श्रीकेदारनाथ धाम से यात्रियों को वापस अपने गुप्तकाशी बेस पर ला रहा था, घाटी में अचानक मौसम खराब हो गया।पायलट ने हेली को घाटी से बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन इसी दौरान हेली क्रैश हो गया। हेली में पायलट के अलावा पांच यात्री एवं एक शिशु भी सवार था। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस बल सहित सभी रेस्क्यू टीमें स्थानीय लोगों के सहयोग से खोज एवं रेस्क्यू कार्य में जुटे हुए हैं, पूरे मामले में जल्द अपडेट दिया जाएगा।

हेलिकॉप्टर में सवार व्यक्तियों का विवरण

कैप्टेन राजबीर सिंह चौहान – पायलट, निवासी जयपुरविक्रम रावत – बीकेटीसी, निवासी रासी, ऊखीमठविनोद देवी – निवासी उत्तरप्रदेश, उम्र 66 वर्षतृष्टि सिंह – निवासी उत्तरप्रदेश, उम्र 19 वर्षराजकुमार सुरेश जायसवाल – निवासी गुजरात, उम्र 41 वर्षश्रद्धा राजकुमार जायसवाल – निवासी महाराष्ट्रकाशी – बालिका, उम्र 02 वर्ष, निवासी महाराष्ट्रसभी 07 शवों को मौके से बरामद कर लिया है। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा शवों को नीचे रोड हेड पर लाया जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment