Kedarnath Dham: यात्रा पड़ाव पर पार्किंग कर्मचारियों और यात्रियों के बीच हुई मारपीट, पांच लोग गिरफ्तार

News Desk
1 Min Read

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर पार्किंग कर्मचारी व यात्रियों में लाठी-डंडे चले। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पक्षों में किसी बात पर हुई बहस मारपीट में बदली।

केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सीतापुर स्थित पार्किंग में पार्किंग कर्मचारियों और यात्रियों के बीच गाली-गलौज और मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली सोनप्रयाग में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

बृहस्पतिवार को रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीतापुर स्थित पार्किंग में किसी बात पर कुछ यात्रियोंं की पार्किंग कर्मियों के साथ बहस हो गई। कुछ ही देर में दोनों पक्षों में गाली-गलौज होने लगी और बात इतनी बढ़ गई कि लाठी-डंडे चल गए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग लाठी लेकर जमीन पर बैठे लोगों को मार रहे हैं। लाठी लिए लोग इधर-उधर भी दौड़ रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment