Dehradun: डाट काली मंदिर के पास भीषण हादसा…दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत, उड़े परखच्चे; एक की मौत, दो घायल

News Desk
1 Min Read

देहरादून डाट काली मंदिर के पास दो कारों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक की मौत हो गई।

देहरादून के धूलकोट डाट काली मंदिर के पास दो कारों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल ग्राफिक एरा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया। हादसे के कारण कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात बाधित रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article
Leave a comment