Dehradun: डिवाइडर से टकराकर ग्राफिक एरा के छात्र की मौत, ऋषिकेश से लौट रहा था दून

News Desk
2 Min Read

डोईवाला में जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास एक सड़क दुर्घटना में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के 19 वर्षीय छात्र ओम रतूड़ी की मौत हो गई। वह ऋषिकेश से देहरादून लौटते समय अपनी स्कूटी से डिवाइडर से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ओम अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था, और उसकी मृत्यु से परिवार में गहरा शोक छा गया है।

डोईवाला (देहरादून)। जौलीग्रांट एयरपोर्ट तिराहे के समीप ऋषिकेश से स्कूटी से वापस देहरादून लौट रहे युवक की स्कूटी अनियंत्रित हो गई और वह डिवाइडर से टकरा गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक छात्र ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में बीसीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। मृतक के पिता संजय रतूडी भारतीय राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय देहरादून में सहायक निदेशक देहरादून के पद पर तैनात है। मृतक तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था और अकेला पुत्र था। इकलौते पुत्र की मौत की सूचना के बाद घर में कोहराम मच गया।

सूचना पर परिवार के लोगों के साथ ही अन्य रिश्तेदार भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे। वही अपने इकलौते पुत्र की खबर से माता-पिता को गहरा आघात पहुंचा है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि 24/1 विजय रतूडी मार्ग पटेलनगर देहरादून निवासी मृतक ओम रतूड़ी उर्फ कमल उम्र 19 वर्ष जो कि अपने किसी काम से ऋषिकेश गया हुआ था जो करीब करीब शाम 4 बजे घर लौट रहा था । तभी उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई । इसके बाद वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment