

बागेश्वर/ ईश्वर निवासी वन दरोगा कैलाश चंद्र पांडे का 7 दिन के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है। कैलाश पांडे 3 जुलाई से लापता बताए जा रहे हैं। उनकी तैनाती बागेश्वर रेंज ऑफिस में बंद दरोगा के पद पर है। उनके भांजे ने उनकी तलाश के लिए एक भावनात्मक पोस्ट की है।
गुमशुदा-कैलाश चन्द्र पाण्डे 3/07/2025 से लापता हैं। जो कि बागेश्वर रेंज ऑफिस में वन दरोगा के पद पर कार्यरत हैं। सफ़ेद कमीज पहनकर घर बिजौरी गाँव से निकले थे। अगर आपको इस विषय में कोई भी जानकारी हो तो आप उनके भांजे दीप जोशी के मोबाइल नंबर 9897649200 से संपर्क करें। आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है।



