पंप स्टोरेज परियोजना से जल्द शुरू की जाएगी पूरी क्षमता से बिजली का उत्पादन : जोशी

नई टिहरी। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी कॉम्प्लेक्स का 38वां स्थापना दिवस मनाया गया। टीएचडीसीआईएल के बहुउद्देशीय प्रांगण में स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ टिहरी काॅप्लेक्स के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने किया। कोटेश्वर परियोजना स्थल पर मुख्य महाप्रबंधक एमके सिंह ने ध्वजारोहण किया।
टीएचडीसी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने कॉरपोरेट कार्यालय ऋषिकेश से सीधे प्रसारण के माध्यम से सभी इकाइयों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। द्वितीय चरण के अंतर्गत देश की पहली वेरिएबल पंप स्टोरेज परियोजना (1000 मेगावाट) की दो इकाइयों प्रथम और द्वितीय 250-250 मेगावाट से उत्पादन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है।
स्थापना दिवस पर नरेंद्र महिला विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी। सार्वजनिक उपक्रम दिवस कार्यक्रम के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कार्मिकों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर विजया जोशी, मुख्य महाप्रबंधक (पीएसपी) एआर गैरोला, महाप्रबंधक (पुनर्वास समन्वय) विजय सहगल, अपर महाप्रबंधक डीपी पात्रो, अपर महाप्रबंधक (चिकित्सालय) डॉ. नमिता डिमरी, अपर महाप्रबंधक (पीएसपी) एसके साहू, अपर महाप्रबंधक (वित्त) मनोज ग्रोवर आदि मौजूद रहे।



