लोकजन एक्सप्रेस देहरादून I चेतावनी और जागरूकता के बाद भी लोग साइबर ठगों के झांसे में आकर अपनी जमा पूंजी गंवा रहे हैं। ऐसा ही मामला पिथौरागढ़ जिले के थल में आया है। वर्कशॉप संचालक ने यूनियन बैंक का फर्जी एप डाउनलोड कर दिया। एप डाउनलोड करते ही उसके खाते से 3.64 लाख रुपये उड़ गए।जानकारी के मुताबिक थल मुख्य बाजार में वर्कशॉप संचालक गुरमुख पाल के मोबाइल पर शुक्रवार को यूनियन बैंक का एप ‘व्योम’ डाउनलोड करने के लिए व्हाट्सएप मैसेज से लिंक भेजा गया।जैसे ही उन्होंने एप डाउनलोड किया, उनका गूगल एकाउंट और व्हाट्सएप हैक हो गया। कुछ ही सेकेंड में साइबर ठगों ने उसके यूनियन बैंक के खाते से 3.64 लाख रुपये उड़ा लिए।खाते से रकम गायब होने से उसके होश उड़ गए। उसने साइबर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कर डूबी रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है।जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के कई लोगों के मोबाइल पर यह मैसेज आया था।जिसकी शिकायत पीड़ितों द्वारा पुलिस को की गई है। सतर्क रहें सावधान रहें अनजाने कॉल आए तो तुरंत उसकी शिकायत उत्तराखंड पुलिस के साइबर सेल में करें


