आपदा मित्र को गोली मारने वाले बदमाश गिरफ्तार

News Desk
4 Min Read

हरिद्वार/पथरी। पथरी थाना क्षेत्र में ड्यूटी जाते समय आपदा मित्र को गोली मारने के मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकेे कब्जे से घटना में उपयुक्त असलहे बरामद किए हैं।पुलिस के अनुसार, लक्ष्मी पत्नी शिवम कुमार निवासी सजनपुर पीली श्यामपुर थाना श्यामपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दो अगस्त की रात करीब 10ः15 बजे उसके पति शिवम कुमार गायत्री विहार जगजीतपुर से बाइक पर ड्यूटी के लिए निकले थे। करीब आधे घंटे बाद 10ः45 बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि शिवम पर हमला हुआ है और घायल हालत में एसआर मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती हैं। जब वह अस्पताल पहुंची तो शिवम कुमार ने जानकारी दी कि जब वह कटारपुर से बिशनपुर कुण्डी की ओर जा रहे थे, तब चार युवकों ने उन्हें रास्ते में बिशनपुर पथरी के पास जान से मारने की नियत से मारपीट कर उसके पेट पर गोली मार दी तथा उसे मरा हुआ समझ कर युवक मौके से फरार हो गये। पुलिस ने थाना पथरी में शिकायत के आधार पर प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस ने घटना स्थल व आसपास के सीसीटीवी खंगाले और लगातार पूछताछ की। इसी दौरान बुधवार की मध्य रात्रि में ग्राम बिशनपुर कुण्डी निवासी नितीश और विक्की को तमंचे व पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में नितीश ने बताया कि उसके गांव के पुरुषोत्तम से काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। जून 2025 में पुरुषोत्तम ने अपने साथियों के साथ नितीश के घर में घुसकर उसके पिता तेलूराम और माता से लाठी-डंडों से मारपीट की थी। इस घटना से आहत नितीश ने अपने रिश्तेदारों विक्की पुत्र पिन्टुराम, विशाल पुत्र सत्यपाल और शुभम पुत्र शीशपाल के साथ मिलकर पुरुषोत्तम की हत्या की योजना बनाई थी। योजना के तहत 2 अगस्त की रात सभी आरोपी कटारपुर से बिशनपुर कुण्डी के बीच सुनसान सड़क पर घात लगाकर बैठे थे। रात करीब 10.30 बजे आपदा मित्र शिवम वहां से गुजरे तो रैकी कर रहे विशाल ने उनकी कद-काठी पुरुषोत्तम जैसी समझकर सूचना दे दी। इसके बाद आरोपियों ने शिवम पर फायर कर दिया। लेकिन चेहरा नजदीक से देखने के बाद उन्हें पता चला कि वह पुरुषोत्तम नहीं हैं, जिसके बाद सभी युवक मौके से भाग निकले। पकड़े गये युवकों में नितीश (30 वर्ष) पुत्र तेलुराम, विक्की (20 वर्ष) पुत्र पिन्टूराम, विशाल (25 वर्ष) पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम बिशनपुर कुण्डी थाना पथरी तथा शुभम (20 वर्ष) पुत्र शीशपाल निवासी ग्राम बहादरपुर कोतवाली लक्सर हैं। आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्टल 32 बोर मय तीन जिंदा कारतूस, एक देशी तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस और घटना में पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।आरोपियों को पकड़े वाली टीम में थाना पथरी प्रभारी निरीक्षक मनोज नौटियाल, उपनिरीक्षक यशवीर सिंह, उपनिरीक्षक अशोक सिरसवाल, कांस्टेबल मुकेश चैहान, जयपाल सिंह, अनिल सिंह, दौलत राम और सीआईयू हरिद्वार से वसीम खान शामिल रहे।

Share This Article
Leave a comment