पौड़ी, यहां के एक होटल में दिल्ली की पर्यटक के साथ बलात्कार, मंगेतर के साथ घूमने आई थी युवती।

News Desk
1 Min Read

पौड़ी/ उत्तराखंड के पौड़ी जिले के नामी पर्यटन स्थल लैंसडौन क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दिल्ली की एक पर्यटक से होटल में बलात्कार की बात सामने आ रही है। पर्यटक युवती अपने मंगेतर के साथ घूमने यहां आई थी। आरोप है कि रात में मंगेतर के मौसेरे भाई ने युवती के साथ रेप किया।

लैंसडौन पुलिस के मुताबिक जयहरीखाल प्रखंड के समखाल में पीड़ित युवती अपने मंगेतर के साथ घूमने आई थी। उनके परिजन भी साथ थे और सभी एक होटल में रुके थे। आरोप है कि इसी बीच मंगेतर के मौसेरे भाई ने युवती के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। युवती ने डर के कारण रात में घटना की सूचना किसी को नही दी।

सोमवार सुबह को घटना का खुलासा होने पर डायल 112 के माध्यम से पुलिस से सहायता मांगी गई। घटना क्षेत्र राजस्व पुलिस के अंतर्गत आता है। उपजिलाधिकारी शालिनी मौर्य समेत पुलिस कर्मी जांच के लिए पहुंच गए हैं और पीड़िता की शिकायत दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू की गई है।

Share This Article
Leave a comment