रुद्रप्रयाग जिले में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। बसुकेदार तहसील के बड़ेथ डुंगर तोक क्षेत्र में भूस्खलन से कई घर और वाहन दब गए जिसमें छह लोगों के लापता होने की सूचना है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं। मंदाकिनी नदी के कटाव से विजयनगर में पार्किंग की जमीन भी धंस गई है। प्रशासन प्रभावित लोगों को सहायता पहुंचा रहा है।
- भूस्खलन से कई घर और वाहन दब गए
- एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीमें सक्रिय रूप से जुटी
रुद्रप्रयाग। बाबा केदारनाथ के रुद्रप्रयाग जिले में बादल फटने से भारी बर्बादी की खबर है। यहां बसुकेदार तहसील के बड़ेथ डुंगर तोक क्षेत्र में बादल फटने से भूस्खलन हो गया। कई घर और वाहन मलबे में दब गए। यहां छह लोग मिसिंग बताए जा रहे हैं।
जिला प्रशासन प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता एवं सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। राहत व बचाव कार्यों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीमें सक्रिय रूप से जुटी हुई हैं।
वहीं भारी बारिश से अलकनंदा नदी उफान पर है। यहां अलकनंदा नदी का पानी हनुमान मंदिर में घुस गया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोगों को अलर्ट किया गया है।
नुकसान का ब्यौरा
- स्यूर : एक मकान क्षतिग्रस्त होने एवं वाहन (बोलेरो) बहने की सूचना।
- बड़ेथ, बगडधार, तालजामनी : गांव के दोनों ओर गदेरे में पानी और मलबा आने की सूचना।
- किमाणा : खेती की भूमि एवं सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर व मलबा आने की सूचना।
- अरखुण्ड : मछली तालाब एवं मुर्गी फार्म बहने की सूचना।
- छेनागाड़ (बाजार क्षेत्र) : बाजार में मलबा भरने एवं वाहनों के बहने की सूचना।
- छेनागाड़ डुगर गांव : कुछ लोगों के गुमशुदा होने की सूचना।
- जौला बड़ेथ : कुछ लोगों के गुमशुदा होने की सूचना।
मंदाकिनी नदी के कटाव से पार्किंग धंसी
रुद्रप्रयाग के थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्रान्तर्गत विजयनगर कस्बे में बनी पार्किंग की जमीन मंदाकिनी नदी के कटाव के कारण धंस गयी है। पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने निरीक्षण किया और यहां के वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर खड़े कराए जाने तथा सुरक्षा के दृष्टिगत प्रभावी यातायात प्रबंधन किये जाने के निर्देश दिए गए।


