पटेलनगर पुलिस ने चोरी की चार घटनाओं का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनमें एक पुलिसकर्मी का बेटा है। आरोपियों के पास से चोरी के वाहन गहने और नकदी बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि वे नशे की लत के कारण चोरी करते थे और वाहनों को बेचने की फिराक में थे।
देहरादून। पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से चोरी के चार वाहन, लाखों रुपये के गहने व नकदी बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान शुभम पंवार निवासी जामणी खाल, थाना हिंडोलाखाल, जिला टिहरी गढवाल व राहुल निवासी राजेश्वरी कालोनी, बंजारावाला, पटेलनगर के रूप में हुई है। राहुल पुलिसकर्मी का बेटा है। उसके पिता की कोरोनाकाल में मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद उसने चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू किया। वह चोरी की बाइक से ही दिल्ली व अन्य जगह घूमने के लिए जाता था।
पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने किया चार चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 26 अगस्त को रामनाथ गुप्ता निवासी लक्ष्य एनक्लेव ब्लाक टी स्टेट बंजारावाला ने बाइक चोरी 29 अगस्त को सौरभ भट्ट निवासी विद्या विहार ने एक्टिवा राजेंद्र प्रसाद बडोनी निवासी बंजारावाला ने घर से नकदी व गहने जबकि छह सितंबर को जनार्धन प्रसाद कंडवाल निवासी बंजारावाला ने गहने व नकदी चोरी की तहरीर पटेलनगर कोतवाली में दी थी। इन सभी मामलों में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की गई।


