सीएम धामी ने सीबीआई जांच की संस्तुति की

News Desk
2 Min Read

UKSSSC पेपर लीक मामला: सीएम धामी धरना स्थल पहुंचे, कहा– “सरकार युवाओं के साथ है”, CBI जांच की संस्तुति का किया ऐलान

देहरादून, : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक प्रकरण में देहरादून में चल रहे युवाओं के आंदोलन के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को अचानक धरना स्थल पहुंचे। सीएम ने आंदोलनरत युवाओं से सीधे संवाद किया और उनके दर्द को समझते हुए बड़ा ऐलान किया — CBI जांच की संस्तुति

मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा,
“गर्मी में इस तरह आंदोलन करना बेहद कठिन है। मैंने इस परेशानी को महसूस किया और इसलिए मैं खुद आप लोगों के बीच आया हूं।”

धामी ने दोहराया कि सरकार की मंशा पूरी तरह साफ है और राज्य सरकार युवाओं के हितों को सर्वोपरि मानती है। उन्होंने कहा,

सीएम धामी के CBI जांच ऐलान का बेरोजगार संघ ने किया स्वागत

UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा में नकल और पेपर लीक प्रकरण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर CBI जांच की संस्तुति किए जाने के बाद बेरोजगार संघ ने इस फैसले का जोरदार स्वागत किया है। संघ ने इसे युवाओं की “संघर्ष की जीत” करार दिया है।

बेरोजगार संघ के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि मुख्यमंत्री धामी का यह निर्णय युवाओं की भावनाओं का सम्मान है। उन्होंने कहा,
“हम लगातार शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रख रहे थे, और मुख्यमंत्री ने धरना स्थल पर आकर जो भरोसा दिलाया, वह हमारे लिए उम्मीद की नई किरण है।”

संघ ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा खुद युवाओं के बीच आना और गर्मी व कठिनाई में बैठे अभ्यर्थियों की पीड़ा को समझना, यह दर्शाता है कि सरकार अब युवाओं की बात गंभीरता से सुन रही है।

बेरोजगार संघ के प्रदेश संयोजक ने कहा,
“CBI जांच का ऐलान स्वागत योग्य है, लेकिन हमारी निगरानी जारी रहेगी। हम चाहते हैं कि जांच निष्पक्ष, समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से हो, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।”

Share This Article
Leave a comment