वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला क्रिकेट टीम बीते दिन मंगलवार की शाम दिल्ली पहुंच गई है। ऐसे में आज यानी बुधवार को टीम इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi ) से मुलाकात करेगी। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की थी। 52 साल बाद महिला क्रिकेट टीम ने ODI वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती है।
दिल्ली पहुंची वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया World Champion Team India
वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला नवी मुंबई में खेला गया था। ऐसे में भारतीय टीम दिल्ली जाने के लिए जब मुंबई एयरपोर्ट पहुंची तो उनका भव्य स्वागत किया गया। भारी संख्या में लोग उनके लिए एयरपोर्ट पर इकट्ठा हुए।
PM Modi से होगी मुलाकात
आज महिला क्रिकेट टीम पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी। बताते चलें कि बीते साल टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम को भी नरेंद्र मोदी ने होस्ट किया था। विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत टीम में शामिल अन्य खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की थी।
47 साल बाद ट्रॉफी की अपने नाम
दक्षिण अफ्रीका पहली बार ODI वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। हालांकि टीम इंडिया को फाइनल में नहीं हरा पाई। बता दें कि 25 साल बाद महिला क्रिकेट को नया विश्व चैंपियन मिला है। इसके अलावा भारत ने 47 साल बाद अपनी पहली विश्व कप ट्राफी जीती है। फाइनल में भारतीय महिला टीम ने
अद्भुत प्रदर्शन किया। इस मैच में शेफाली वर्मा ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया। उन्हें चोटिल प्रतिका रावल की जगह टीम में शामिल किया गया था। शेफाली ने ना सिर्फ 87 रनों की पारी खेली। बल्कि दो विकेट भी लिए। तो वहीं दीप्ति शर्मा (58) ने भी अर्धशतक जड़ा।


