विकासनगर के डाकपत्थर रोड पर दो नशे में धुत युवकों ने हंगामा किया। उन्होंने कार से एक दुकान में टक्कर मारी और स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की। पुलिस के हस्तक्षेप करने पर उन्होंने पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता की। पुलिस ने अंशुल और केशव नामक दोनों युवकों को गिरफ्तार कर मेडिकल के लिए भेजा है। पीड़ितों की शिकायत पर आगे की कार्यवाही की जायेगी
संवाददाता लोकजन एक्सप्रेस, विकासनगर। कोतवाली विकासनगर अंतर्गत डाकपत्थर रोड पर नशे में धुत्त दो युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। कार से एक दुकान में टक्कर मार दी। लोगों ने जब बीच बचाव की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गयी।
सूचना पर जब पुलिस बीच बचाव करने आयी तो उनके साथ भी अभद्रता की। पुलिस ने दो युवकों को पकड़ लिया है। जिनको मेडिकल कराने के लिए उप जिला चिकित्सालय विकासनगर भेजा गया है। पुलिस दोनों का शांति भंग में चालान करने की तैयारी कर रही थी।
शनिवार देर सायं डाकपत्थर रोड पर कार में नशे में धुत्त दो युवक थे। इसी बीच नशे में कार से दुकान में टक्कर मार दी।जब स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। यह घटना उस दुकान के पास हुई, जहां पर तीन दिन पहले कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट हुई थी।नशे में धुत्त युवकों ने एक युवक के साथ मुंह पर मुक्का मारकर उसको चोट पहुंची। इस दौरान सैंकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी।सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज बाजार मयंक त्यागी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। नशे में धुत्त युवकों ने पुलिस कर्मियों के साथ भी अभद्रता की और चौकी इंचार्ज की वर्दी पर हाथ डाल दिया।पुलिस ने अंशुल व केशव नामक दो युवकों को पकड़ा और चौकी लेकर आयी। इसी दौरान सीओ भाष्कर लाल शाह भी मौके पर पहुंचे। जिनको मारपीट के शिकार लोगों ने पूरा घटनाक्रम बताया।कोतवाल विनोद गुसाईं के अनुसार, दोनों युवकों अंशुल व केशव को मेडिकल के लिए उप जिला चिकित्सालय भेजा गया है। जो लोग मारपीट के शिकार हुए हैं, उनकी तहरीर आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


