देहरादून के चंदन नगर में बड़ा हादसा: सीवर लाइन के लिए रखे भारी पत्थर के नीचे दबा बच्चा।देहरादून के रेस कोर्स स्थित चंदन नगर इलाके में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सीवर लाइन के निर्माण कार्य के लिए सड़क किनारे रखे गए भारी-भरकम पत्थर के नीचे एक मासूम बच्चा दब गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है। दरअसल चंदन नगर क्षेत्र में स्मार्ट सिटी या सीवर लाइन प्रोजेक्ट के तहत निर्माण कार्य चल रहा है। आरोप है कि कार्यदायी संस्था ने बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के भारी पत्थरों और स्लैब को सड़क किनारे ऐसे ही छोड़ दिया था। शुक्रवार को जब बच्चा वहां से गुजर रहा था, तभी एक भारी पत्थर का संतुलन बिगड़ा और वह बच्चे के ऊपर आ गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पत्थर के नीचे दबते ही बच्चा दर्द से कराहने लगा। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद पत्थर को हटाकर बच्चे को बाहर निकाला और अस्पताल पहुँचाया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बच्चा मलबे के नीचे फंसा हुआ और रोता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है।



