चैंपियन ने की इस विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर, कहा- मुस्लिमो का दिल‌ जीतेगें और चुनाव भी

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

चैंपियन ने की इस विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर, कहा- मुस्लिमो का दिल‌ जीतेगें और चुनाव भी

चैंपियन ने की मंगलौर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर, कहा- मुस्लिमो का दिल‌ जीतेन्गे और चुनाव भी

बीते दिनों मंगलौर से सपा विधायक सरवत करीम अंसारी का निधन हो गया था जिसके बाद अब मंगलौर विधानसभा सीट खाली हो गई है और अब वहां उपचुनाव होने हैं जिसको लेकर भाजपा ने इस बार अपनी जीत का दावा किया है तो वहीं अब कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जिसे भाजपा ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया था उन्होंने मंगलौर से ताल ठोकने का दावा और इच्छा जहिर किया है। विधायक चैंपियन ने कहा कि बहु संख्या में मुस्लिम समाज के लोग रहते हैं जो भाजपा को वोट नही देते लेकिन वो जीतकर दिखाएंगे।

बता दे कि चैंपियन ने मीडिया को दिया बयान में कहा है कि मंगलोर में अधिक संख्या में विशेष समुदाय के मुस्लिम समाज के लोग रहते हैं जिनका वह दिल भी जीतेंगे और चुनाव भी जीतेंगे। क्योंकि उनका दिल 56 इंच के सीने में धड़कता है।

Share This Article
Leave a comment