मुख्यमंत्री पहुंचे रुड़की,समान नागरिक संहिता कानून जल्द होगा पारित

Dhananjay Dhoundiyal
3 Min Read

मुख्यमंत्री पहुंचे रुड़की,समान नागरिक संहिता कानून जल्द होगा पारित

रूड़की के आर सी ई कॊलेज मे पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नमो नवमतदाता सम्मेलन में पहुंचे थे ।

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से समाज को नई प्रेरणा मिलती है।उन्होंने युवाओं को आह्वान करते हुए कहा की युवा मतदाता ही नहीं बल्कि इस देश के भाग्यविधाता हैं ।आज मतदाता सूची में नाम होना बेहद जरूरी है मतदान को लेकर युवाओं को बेहद गंभीर रहना चाहिए लापरवाही नहीं होनी चाहिए वोट का लोकतंत्र में बहुत बड़ा महत्व है।

उन्होंने कहा की पहले मतदान फिर जलपान का नारा जागरूक करने के लिए दिया है।अब युवा भी वोट देने के लिए जागरूक हो रहे हैं इसीलिए मतदान का प्रतिशत भी बढ़ा है इसमें युवाओं की बड़ी भागीदारी है।पुष्कर सिंह धामी ने कहा की पिछले समय से चुनाव आयोग में भी परिवर्तन आया है चुनाव आयोग भी अपनी योजनाओं को लेकर बेहद गंभीर है चुनाव में मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने भी संजीदगी दिखाई है।युवाओं को स्कूलों और कॉलेजों में मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करना चाहिए इसके लिए प्रतियेक नागरिक को जागरूक होना पड़ेगा इस देश प्रदेश के भविष्य के लिए वोट डालना बेहद जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने कहा की आज मोदी जी ने इस देश को नए आयाम दिए हैं गरीबों के लिए तमाम तरह की योजनाएं चलाई हैं इस देश को सिरमौर तक पहुंचाया है यह देश लगातार आगे बढ़ रहा है इस देश को आगे बढ़ाने में भाजपा का महत्वपूर्ण योगदान है।उन्होंने कहा की समाज के पिछड़े गरीब और दबे कुचले लोगों की लड़ाई को भाजपा ही लड़ सकती है।धामी ने कहा की मोदी जी के नेतृत्व में एक बार श्री राम अयोध्या में आए इसके लिए कितने लोगों ने अपना जीवन स्वाहा कर लिया।भगवान राम का अयोध्या में आपकी बदौलत मंदिर बन चुका है। मुख्यमंत्री ने कश्मीर में धारा 370 खत्म करने का श्रेय प्रधानमंत्री को देते हुए कहा की उत्तराखंड सरकार भी कठिन फैसले कर रही है। नकल विरोधी कानून बनाया। भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड की ओर सरकार बढ़ रही हैं।जल्द ही प्रदेश में समान नागरिक संहिता कानून कानून होगा जल्द लागू।

Share This Article
Leave a comment