केदारनाथ आपदा : 1500 यात्री फंसे, केंद्र से मांगी गई मदद, रेस्क्यू जारी

Dhananjay Dhoundiyal
2 Min Read

उत्तराखंड में बुधवार से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण पूरे प्रदेश में जान और माल दोनों का बड़ा नुकसान हुआ है पिछले 24 घंटे में बारिश के कारण 11 मौत हो चुकी है जबकि अभी भी पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं, राज्य आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन का कहना है कि भारी बारिश के कारण हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, सोनप्रयाग और नैनीताल में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि केदारनाथ में बादल फटने और मूसलाधार बारिश के चलते पैदल मार्ग में लिंचोली और भीमबली के पास 700 से ज्यादा श्रद्धालु फंसे हैं

जिनको रेस्क्यू करने का काम जारी है जिसमे 5 हेलीकॉप्टर को लगाया गया है इस रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक 400 से ज्यादा श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा दिया गया है इसके साथ ही पूरे केदारनाथ धाम 1000 से 1500 लोग अलग अलग पड़ाव पर फंसे हुए हैं जिन्हे लिंचौली रेस्क्यू के बाद निकला जाएगा। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में जगह-जगह रास्ता अवरुद्ध है जिसको सुचारु करने के लिए तकनीकी टीम केदारनाथ पैदल मार्ग में पहुंच गई है और पैदल मार्ग को जल्द से जल्द खोले जाने की कोशिश की जा रही है।

वहीं विनोद कुमार सुमन का कहना है कि प्रदेश में आपदा के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार से एयर रेस्क्यू के लिए भी मदद मांगी गई है जिसमे वायु सेना के MI 17 और चिनुक हेलीकॉप्टर की मांग की गई है जिससे की रेस्क्यू में तेजी आएगी और केदारनाथ में फंसे लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment