दो साल पहले सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की पॉपुलर फिल्म लाल सिंह चड्ढा को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। आमिर के साथ एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने मूवी में अहम किरदार अदा किया था। बॉक्स ऑफिस पर लाल सिंह चड्ढा बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। अब करीना ने ये खुलासा किया है कि वह शूटिंग के बीच में ही इस मूवी को छोड़ना चाहती थीं।
- 2 साल पहले रिलीज हुई थी लाल सिंह चड्ढा
- बुरी तरह फ्लॉप हुई थी आमिर खान की मूवी
- करीना कपूर ने निभाया था लीड किरदार
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) और आमिर खान की जोड़ी हिंदी सिनेमा की सक्सेसफुल ऑनस्क्रीन जोड़ी मानी जाती है। लेकिन 2 साल पहले निर्देशक अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में आई फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) की असफलता ने इन दोनों की जोड़ी पर ग्रहण लगा दिया।
अब करीना कपूर ने लाल सिंह चड्ढा को लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया है, जिसे जानकर आपको झटका लग सकता है। अभिनेत्री ने कहा की आधी शूटिंग के बाद वह बीच में ही आमिर खान (Aamir Khan) की इस फिल्म को छोड़ना चाहती थीं। आइए इस लेख में जानते हैं कि आखिर वह ऐसा क्यों करना चाहती थीं।
लाल सिंह चड्ढा नहीं करना चाहती थीं करीना
करीना कपूर ने द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के राउंड टेबल इंटरव्यू के दौरान लाल सिंह चड्ढा को लेकर लेकर खुलकर बात की है। इस मूवी के बाद हाल ही में करीना अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी की थी। एक्ट्रेस ने बताया है कि वह शूटिंग के बीच में आमिर खान स्टारर इस फिल्म को छोड़ने का मन बना चुकी थीं। उन्होंने कहा है-