Dehradun Murder Case Solved Update News देहरादून में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। घटना को छिपाने के लिए महिला पति को अस्पताल ले गई लेकिन पुलिस ने जांच में पाया कि व्यक्ति की हत्या की गई है। 12 घंटे की जांच के बाद पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।
- घटना छिपाने के लिए पति की तबीयत का बहाना बनाकर रिश्तेदारों के साथ शव लेकर पहुंची अस्पताल
- शक होने पर पुलिस ने की विस्तृत जांच
- पति के चचेरे भाई के साथ महिला के बन गए थे अवैध संबंध
देहरादून। अवैध संबंधों में आड़े आ रहे पति को महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। घटना को छिपाने के लिए आरोपित महिला तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर रिश्तेदारों के साथ पति का शव अस्पताल लेकर पहुंची।
घटना के बारे में अस्पताल ने पुलिस को सूचना दी। मृतक के गले पर निशान व कानों से खून निकल रहा था। पोस्टमार्टम करवाने का पता चला कि व्यक्ति की हत्या की गई है। जांच के बाद पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपित पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह श्री महंत इंदिरेश अस्पताल से सूचना मिली कि मोटर मैकेनिक परविंदर निवासी कमालपुर थाना फतेहपुर सहारनपुर वर्ततान निवासी पित्थुवाला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है।